जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित शिव महापुराण कथा में पहुंचकर श्रद्धा भाव से कथा श्रवण किया। इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया और आयोजन समिति का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने कथा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी सनातन संस्कृति को न केवल नई पीढ़ी तक पहुंचाने का अवसर मिलता है, बल्कि यह हमारी गौरवशाली विरासत को भी सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण जैसी दिव्य कथाएं जनमानस को आध्यात्मिक ऊर्जा देती हैं और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देती हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान शिव की आरती में भाग लेकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। कथा स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं ने भी मुख्यमंत्री का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और उनके साथ मिलकर भक्ति भाव से कथा श्रवण किया।
शिव महापुराण कथा में प्रदेश भर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। आयोजन समिति की ओर से कथा स्थल पर भक्तों के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें भोजन प्रसादी, पेयजल, मेडिकल सुविधा और बैठने की उचित व्यवस्था शामिल है।
मुख्यमंत्री की मौजूदगी से शिव महापुराण कथा स्थल पर श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिला। धार्मिक आस्था से ओतप्रोत यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।