जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में 6 मई यानि मंगलवार के दिन बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे को लेकर जिले के सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के बीएमओ मोहम्मद अशफाक चौधरी ने कहा कि, सभी घायलो को फर्स्ट एड दिया गया है। वहीं, पांच लोगों को यहां से रेफर किया गया जिनमें से 3 की हालत काफी गंभीर है।
उन्होंने आगे बताया कि, बाकी घायलों का इलाज जारी है। जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसी) में पांच लोगों को रेफर किया गया है ताकि उन्हें प्रोपर इलाज मिल सके। दुर्घटना के बाद पुलिस, सीआरपीएफ और प्रशासन ने बहुत अच्छा योगदान दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही 15 एंबुलेंस तैनात कर दी गई।
बता दें कि,घटना के बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला। मिली जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह बस घानी गांव से मेंढर की ओर जा रही थी। दुर्घटना सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर मनकोट इलाके के संगरा के पास हुई।
वहीं, मृतकों की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद मजीद (घानी गांव) और 60 वर्षीय नूर हुसैन (कस्बलाड़ी) के रूप में हुई है। घायलों में से नौ की हालत गंभीर है।