जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने कश्मीर के पर्यटन उद्योग को तगड़ा झटका दिया है। हर साल इस मौसम में पर्यटकों से गुलजार रहने वाली घाटी अब वीरान है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे सालों की मेहनत पर पानी फिर जाने जैसा बताया है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान ने जानबूझकर कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश की है। इस हमले के जरिए शांति और विकास की राह पर बढ़ते कश्मीर को एक बार फिर हिंसा की ओर धकेल दिया गया है।