जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यहां त्राल में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे है। सुरक्षाबलों को इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे होने की खबर मिली थी।
बता दें कि, सुरक्षाबलों ने जिन तीन आतंकियों को ढेर किया है वे सभी त्राल के रहने वाले है। इनका नाम आमिर नजीर वानी, यावर अहमद भट्ट और आसिफ अहमद शेख है। वहीं, भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि, खुफिया जानकारी मिलने के बाद 15 मई को त्राल के नादेर में तलाशी अभियान चलाया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर त्राल के नादेर में आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया।
बता दें कि, जैसे ही जवानों को कुछ संदिग्ध गतिविधियों की हलचल मिली तुरंत आतंकियों पर फायरिंग की गई। फिलहाल ऑपरेशन अभी भी जारी है। वहीं, पुलवामा में यह 48 घंटे में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले मंगलवार को शोपियां में भी लश्कर के तीन आतंकियों को मारा गया था।