पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की गई पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की जानकारी भारतीय सेना की तरफ से देर रात ट्वीट कर दी गई पूरे देश में इस कार्रवाई का समर्थन किया जा रहा है और पाकिस्तान में जिस तरह से आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया है उसको लेकर अलग-अलग पार्टी के नेता प्रतिक्रिया दे रहे है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने सेना की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी अनुराग ढांडा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की सटीक योजना, तैयारी और अदम्य साहस का प्रमाण है जो पूरे देश ने देखा है साथ ही उन्होंने कहा कि- अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का समय आ गया है अनुराग ढांडा ने कहा कि- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे देश को गौरव से भर दिया है आम आदमी पार्टी भारतीय सेना, वायुसेना और सभी सुरक्षा बलों के इस निर्णायक कार्रवाई के लिए हार्दिक बधाई और सलाम है ये ऑपरेशन न केवल सैन्य दक्षता का प्रमाण है, बल्कि ये संदेश भी है कि भारत अब आतंकवाद को उसकी जड़ों से उखाड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है पहलगाम हमले के बाद सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी समेत सभी पार्टी के नेताओं ने सरकार का समर्थन किया था और कहा था सरकार जो भी कदम उठाएगी सभी दल उनके साथ खड़े है… ।