दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता पर केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हो रही है। यह बैठक इस समय पर हो रही जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, सरकार ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों को जमीनी स्तर पर तेजी से काम करने के लिए कदम उठा रही है। वहीं, इस बैठक में कई बड़े और अहम फैसले लिए जा सकते है।