पाकिस्तान से तनाव के बाद बंद किए गए देश के सभी 32 एयरपोर्ट्स को खोला गया

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए 15 मई 2025 तक 32 एयरपोर्ट की सर्विस को बंद कर दिया गया था। वहीं अब फिर से इन एयरपोर्ट को फिर से खोला जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सोमवार 12 मई 2025 को प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी है। एएआई ने भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 32 एयरपोर्ट को खोलने के लिए एयरमेन को नोटिस जारी किया है।

बता दें कि, इन हवाई अड्डों में अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई शामिल थे. यहां ये जान लेना भी जरूरी है कि 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द और प्रभावित हुई हैं। भारत में अलग-अलग प्रमुख एयरलाइनों ने यात्रा संबंधी सलाह जारी की है कि वे जांच कर लें और उसके मुताबिक यात्रा करें।

ये भी पढ़ें:

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, किया भावुक पोस्ट

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

One thought on “पाकिस्तान से तनाव के बाद बंद किए गए देश के सभी 32 एयरपोर्ट्स को खोला गया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *