बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ आज यानि 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं, इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जबकि, फिल्म के पहले दिन का पहला शो देखने वालों ने अब रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है। फिल्म को देखने के बाद कई लोगों ने इसको जबरदस्त बताया है।
वहीं, लोगों ने अजय देवगन और रितेश देशमुख की एक्टिंग की जमकर तारीफ की, लोग इस फिल्म को पैसा वसूला बता रहे है। अमय पटनायक का किरदार अजय देवगन ने बखूबी निभाया. वो रोल में एकदम फिट बैठते हैं। उन्हें देखकर लगता ही है कि वो असल में अमय हैं। मालिनी पटनायक के रोल में वाणी कपूर का काम भी अच्छा है।
बता दें कि, अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ ने साल 2018 में लोगों का मनोरंजन किया था। इसे उस वक्त बॉलीवुड की सबसे बढ़िया क्राइम थ्रिलर बताया गया था। रेड 2 का दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है। अभिनेता अजय देवगन की 2018 की रेड के इस सीक्वल की प्री-सेल्स ट्रेंड और मज़बूत फ़्रैंचाइज़ वैल्यू को देखते हुए, उम्मीद है कि ये फिल्म पहले दिन 15 से 17 करोड़ की नेट कमाई करेगी।
आपको बता दें कि, अजय देवगन की रेड 2 ने आज सिनेमाघरों में धमाकेदार दस्तक दे दी है। ये फिल्म कथित तौर पर देश भर में 3500 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है, जो इस साल की सबसे बड़ी स्क्रीन में से एक है।