भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन यानि रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर से सन्यांस के बाद अब ऐसी खबर आ रही है कि किंग कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से ROKO का युग खत्म हो गया है। 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया और 10 मई को खबर आई है कि विराट भी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे। हालांकि, अभी विराट और बीसीसीआई की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं, मिल रही जानकारी के मुताबिक विराट कोहली ने बीसीसीआई (BCCI) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जानकारी दे दी है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर विराट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, BCCI के एक अधिकारी ने कोहली से इस फैसले पर दोबारा सोचने की अपील की है। अब ऐसे में देखना होगा कि सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम करेगी तब ही विराट के भविष्य को लेकर फैसला हो सकता है।
बता दें कि, टी20 विश्व कप के बाद रोहित और विराट ने एक साथ टी20 फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था। रोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था- सभी को नमस्कार, मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, व्हाइट बॉल जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।