जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान से आयात पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है।
भारत सरकार ने पाकिस्तान ने आने वाली या वहां पैदा होने वाली सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है और यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। वहीं, चाहे वो वस्तुएं स्वतंत्र रूप से आयात योग्य हों या विशेष अनुमति से आयात होती रही हों।