हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकास को नई रफ्तार मिली है प्रदेश के हर जिले में एक सामान विकास कार्य हो रहे है और प्रदेश की जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ समय से मिले इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी टीम के हर मंत्री की जिम्मेदारी तय की है, इसी कड़ी में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद में बनने वाले नए सत्संग भवन का शिलान्यास किया इस मौके पर पूर्व मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा समेत पार्टी के कई सीनियर नेता मौजूद रहे
इस सत्संग भवन का निर्माण 6 करोड़ रुपये की लागत से होगा और जिसका फायदा फरीदाबाद की जनता को मिलेगा फरीदाबाद में तैयार होने वाला ये सत्संग भवन सभी सुविधाओं से लैस होगा. इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सभी मिलकर लगातार काम कर रहे है जिसका फायदा फरीदाबाद की जनता को मिल रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी गई है और आने वाले समय में फरीदाबाद पूरे देश में अलग पहचान बनाएगा
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा कि, हमारी सेना पर हमे गर्व है और हमारे जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि,, मुंबई में आतंकी हमला हुआ,, संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ,, अक्षरधाम मंदिर में मासूमों को मारा गया लेकिन कांग्रेस ने कुछ नहीं किया लेकिन बीजेपी के शासन में आतंकवाद और पाकिस्तान को उनकी भाषा में पीएम मोदी और हमारी सेना ने जवाब दिया है भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारे जवानों ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया..
बहरहाल हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी ने सरकार जरूर बना ली है लेकिन अब बीजेपी के ऊपर जिम्मेदारी भी ज्यादा हो गई है क्योंकि जनता ने बीजेपी पर तीसरी बार भरोसा जताया है और पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता दी है लेकिन मुख्यमंत्री नायबप सिंह सैनी ने साफ कर दिया है वो और उनकी टीम हरियाणा के विकास के लिए रात-दिन काम कर रही है और हरियाणा को नई ऊंचाईयों पर लेकर जाने के लिए वो निरंतर प्रयास कर रहे है… । फरीदाबाद से चैनल 4 न्यूज दिल्ली ncr के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट… ।