राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम कभी भी घोषित हो सकते है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कॉपियों की जांच कार्य पूरा कर लिया गया है और अब छात्रों को अपने परिणामों का इंतजार है। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए बताया, ‘अभी बोर्ड की ओर से रिजल्ट डेट को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, गूगल पर जिन तारीखों के लिए कहा जा रहा है, वो जानकारी बोर्ड की ओर से नहीं गई है। बोर्ड रिजल्ट जारी होने से पहले इसका आधिकारिक ऐलान कर देगा।
RBSE आमतौर पर जयपुर स्थित मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणामों की घोषणा करता है। वहीं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा नतीजों का ऐलान किए जाने की संभावना है। इस दौरान समग्र पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम, जिला-वार प्रदर्शन और लड़के-लड़कियों का रिजल्ट प्रतिशत जैसे अहम आंकड़े साझा किए जाएंगे।