S-400 रक्षा तंत्र का सुदर्शन चक्रS-400 रक्षा तंत्र का सुदर्शन चक्र

S-400 रक्षा तंत्र का सुदर्शन चक्र

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर वार का मुहंतोड़ जवाब दिया।
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने ‘सुदर्शन चक्र’ बनकर पाकिस्तान की हर मिसाइल को हवा में ही तबाह कर दिया।
जिसके बाद से भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम S-400 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
ऐसे में S-400 कैसे काम करता है और इससे हर मिसाइल को दागने में कितना खर्च आता है। इसके बारे में भी देश को जानना जरूरी है।

S-400 एक अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे रूस ने बनाया है। इसे दुनिया के सबसे बेहतरीन रक्षा सिस्टमों में गिना जाता है। भारत ने 2018 में रूस से 35,000 करोड़ रुपये के सौदे के तहत इसके पांच स्क्वॉड्रन खरीदे थे, चीन और पाकिस्तान की ओर से संभावित खतरों को देखते हुए, इन्हें भारत की पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर तैनात किया गया है।

ये सिस्टम एक बार में 72 मिसाइलें दागने की क्षमता रखता है और माइनस 50 से लेकर 70 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी बेहतरीन तरीके से काम करता है। इसका रडार सिस्टम इतना पावरफुल है कि, 600 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन की हर चाल पर नजर रख सकता है और 400 किलोमीटर की रेंज में आने पर किसी भी टारगेट को हवा में ही उड़ा सकता है।

भारत का एयर डिफेंस सिस्सटम S-400
S-400 सिस्टम में चार अलग-अलग रेंज की मिसाइलें शामिल होती हैं
48N6E3: 250 किलोमीटर तक मार करने वाली हाई-स्पीड मिसाइल
40N6E: 400 किलोमीटर रेंज वाली लॉन्ग रेंज मिसाइल
9M96E और 9M96E2: कम दूरी की तेज और सटीक मिसाइलें

अब ये भी जान लेते हैं कि, S-400 से एक मिसाइल को दागने में खर्च कितना आता है? एक रिपोर्टों के मुताबिक,

S-400 सिस्टम की सबसे महंगी मिसाइल 40N6E है
जिसकी कीमत करीब 1 से 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 8 से 16 करोड़ रुपये तक हो सकती है
वहीं,
48N6E3, 9M96E और 9M96E2 मिसाइलों की कीमत 3 लाख डॉलर से लेकर 1 मिलियन डॉलर तक होती है

अब बात ये भी उठ रही है कि, क्या पाकिस्तान भी S-400 खरीद सकता है। क्योंकि, IMF ने पाकिस्तान की 2.4 अरब डॉलर का लोन दिया है। ऐसे में लोगों का मानना है कि, IMF के इस लोन से पाकिस्तान भारत की तरह S-400 मिसाइल सिस्टम डिफेंस सिस्टम खरीद सकता है चलिए, आपको बताते हैं कि, ऐसा हो सकता है या नहीं।

जहां तक पाकिस्तान के S-400 खरीदने का सवाल है, तो इसका जवाब ना होने वाला है, क्योंकि भारत ने रूस से एयर डिफेंस सिस्टम खरीदते समय अपनी चिंता जाहिर की होगी… यहां तक चीन ने जो रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा है, उसमें काफी बदलाव हैं।

भारत, रूस का रक्षा क्षेत्र में पुराना दोस्त है, और भारत ने रूस से कई हथियार खरीदे हैं। एक्सपर्ट भी मानते हैं कि, रूस पाकिस्तान को अपना S-400 देकर गलती नहीं करेगा, क्योंकि पाकिस्तान अमेरिका को रूस की इस टेक्नोलॉजी को सौंप सकता है, अगर ऐसा होता है तो ये रूस के लिए किसी तगड़े झटके से कम नहीं होने वाला  इसलिए रूस ने अभी तक सिर्फ कुछ ही देशों को ही S-400 बेचा है, जो उसके काफी करीबी दोस्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *