भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया था और एक सप्ताह के लिए इस टाल दिया गया था लेकिन फिर से एक बार आईपीएल 2025 वापसी को तैयार है। नए शेड्यूल के अनुसार शनिवार यानि 17 मई से इसकी शुरूआत हो रही है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। वहीं, सभी मुकाबले 6 वेन्यू के बीच 18 दिन के बीच 17 मैच खेले जाएंगे। जबकि, दो डबल हेडर शामिल है।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से IPL को सस्पेंड किया गया था। वहीं, बीसीसीआई (BCCI) ने यह फैसला सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से चर्चा के बाद लिया था। सभी प्रमुख हितधारकों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि मौजूदा सीजन के शेष मुकाबले अब पूरे किए जाएंगे। ध्यान रहे भारत-पाकिस्तान के बीच हुए टकराव के बाद 8 जून को पंजाब और दिल्ली के बीच हो रहा आईपीएल मुकाबला रोक दिया गया था।