जयपुर, 13 मई – राजस्थान के मंत्री और भाजपा नेता भजनलाल शर्मा ने आज 13 मई 2008 के जयपुर बम ब्लास्ट की 16वीं बरसी पर पीड़ितों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी कर इस हृदयविदारक घटना में मारे गए सभी नागरिकों को स्मरण किया और इसे “मानवता पर गहरा आघात” बताया।
भजनलाल शर्मा ने लिखा, “13 मई 2008 का काला दिवस न केवल मानवता पर गहरा आघात है, बल्कि हमारी सामूहिक संवेदनशीलता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की भावना पर भी कुठाराघात है।”
उन्होंने कहा कि इस घटना में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं हैं। उनका अपूरणीय दुःख और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने की भावना हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी।

इस अवसर पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा की गई श्रद्धांजलि ग्राफिक में लिखा गया –
“13 मई 2008, जयपुर बम ब्लास्ट में जान गंवाने वाले सभी नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।”
जयपुर बम ब्लास्ट की यह घटना राजस्थान के इतिहास की सबसे दर्दनाक आतंकी घटनाओं में से एक मानी जाती है। उस दिन शहर के कई प्रमुख बाजारों में एक के बाद एक कुल 8 धमाके हुए थे, जिनमें दर्जनों निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे।
भाजपा सहित राज्य की विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं ने भी इस दिन को आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और सुरक्षा चेतना के रूप में मनाने की बात कही है।