देशभर समेत दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से तापमान तेजी से बढ़ने लगा है। कई जगहों पर पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं, मौसम विभाग ने आज का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि, पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा बना हुआ है। वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की आशंका है। विभाग के मुताबिक, हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान में मामूली राहत मिलेगी। वहीं, इसके साथ ही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की करें तो यहां बहुत हल्की बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने की वजह से मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा। शिमला और देहरादून में तापमान 25-30 डिग्री के बीच रहेगा। अगर बात करें तो पश्चिमी राजस्थान में 15 मई से लू चलने का अनुमान है, लेकिन आज मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है।