भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से आधिकारिक पर संन्यास का एलान कर दिया है। विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की जानकारी दी।
विराट कोहली ने टेस्ट जर्सी में अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। वहीं, इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।
विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में हुआ था. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। वहीं उनका आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था। इस आखिरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए।
https://www.instagram.com/p/DJiwQm0RbiM/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==