फरीदाबाद में बीते एक सप्ताह के दौरान 19 साइबर अपराधियों को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साइबर ठगी के दर्ज 4 मामलों की जांच करते हुए साइबर क्राइम थानों की टीमों ने ये कार्रवाई की है। आरोपियों से पुलिस टीम ने 877970 रुपये बरामद करने के साथ ही पूछताछ के बाद 161 शिकायतों का निस्तारण करने का दावा किया है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अप्रैल से 2 मई के दौरान इन आरोपियों को काबू किया गया है। इनमें साइबर थाना सेंट्रल का 1, एनआईटी का 1 व साइबर क्राइम थाना बल्लभगढ़ के 2 मामले शामिल हैं। पुलिस टीमों ने इनसे पूछताछ के बाद 112900 रिफंड कराए हैं। साथ ही 313866 रुपये बैंक खातों में फ्रिज कराए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि साइबर ठगी के मामले में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें। ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत भेज सकते हैं। साथ ही संबंधित साइबर थाने में भी लिखित शिकायत दी जा सकती है।