इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 35 गेंदों में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के वैभव सूर्यवंशी इन दिनों काफी चर्चा में है। हर तरफ उनकी बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है। वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैभव की तारीफ की है। पीएम ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर कहा कि, “वो जितना खेलेगा, उतना ही खिलेगा”।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाटलिपुत्र स्टेडियम में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के उद्घाटन समारोह में कहा कि, वैभव सूर्यवंशी की उन्होंने बल्लेबाजी देखी है। हम सभी ने IPL में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है। वैभव ने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। उनके खेल के पीछे उनकी मेहनत तो है ही, लेकिन अलग-अलग स्तर पर मैच खेलने से भी उन्हें मदद मिली है। इसका मतलब है ‘जो जितना खेलेगा, वह उतना ही खिलेगा।’
आपको बता दें कि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 14 साल के खिलाड़ी ने अपने तीसरे आईपीएल मुकाबले में 35 गेंदों में शतक लगाया ऐसा करने वाले वो पुरुष टी20 क्रिकेट में सबसे युवा बल्लेबाज बने है। वहीं, आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए है।