इन दिनों लोग सरकारी योजनांओं से खिलवाड़ करते नज़र आ रहे है…हरियाणा राज्य मार्केटिंग बोर्ड द्वारा अनाज मंडी में शुरू की गई अटल किसान-मजदूर कैंटीन में इन दिनों कुछ लोग शराब पीकर आ रहे हैं। यह लोग ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे वह अपने घर में बैठे हों। इससे कैंटीन चलाने वाली महिलाओं को परेशानी हो रही है। जिसके बाद महिलाओं ने इस बारे में मार्केट कमेटी के अधिकारियों को शिकायत की है। मार्केटिंग बोर्ड ने मंडी में गेहूं, सरसों की फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों और मंडी में काम-काज करने वाले कामगारों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए अटल किसान-मजदूर कैंटीन किसान विश्राम गृह में शुरू की है।
इस कैंटीन का संचालन फतेहपुर बिल्लौच विकास स्वयं सहायता समूह की प्रधान ललिता, भीम बस्ती स्वयं सहायता समूह की प्रधान रजनी, मीरा स्वयं सहायता समूह की प्रधान पार्वती, एकता स्वयं सहायता समूह की प्रधान बिजेंद्री, खाटू श्याम स्वयं सहायता समूह की प्रधान भारती मिल कर रही हैं। कैंटीन में 10 रुपये में दो सब्जी, दो रोटी और चावल उपलब्ध कराए जाते हैं। 15 रुपये हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड हर व्यक्ति के टोकन पर देता है।
इंद्रपाल सिंह, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी मार्केट कमेटी बल्लभगढ़, ने कहा, हमने कैंटीन को सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए पुलिस राइडर से भी चक्कर लगाने को कहा है। हम यह भी नोटिस लगा रहे हैं कि यदि कोई किसान या कामगार शराब पीकर कैंटीन में भोजन करने के लिए आता है तो उसे भोजन नहीं दिया जाएगा। ताकि महिलाओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।