RCB और GT के बीच में मुकाबला खेला गया जिसमे गुजरात ने जीत दर्ज की लेकिन गुजरात की जीत के पीछे सबसे बड़ा कारण उनकी बल्लेबाजी तो रही है लेकिन एक प्लेयर ऐसा है जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है वो खिलाड़ी है मोहम्मद सिराज वो मो. सिराज जिसने 7 सालों तक RCB की जर्सी में गेंदबाजी की और उन्होंने RCB के लिए कई विकेट लिए लेकिन जब साल 2025 के IPL मुकाबले के लिए सिराज को खरीदने की बारी आई तो RCB के मालिकों ने सिराज को नहीं खरीदा जिसके बाद ऑक्शन में बैठी गुजरात ने सिराज पर दांव लगाया और उन्हे अपनी टीम में शामिल किया फिर क्या सिराज ने अपनी गेंदबाजी से गुजरात की जर्सी में कमाल दिखाया और अपनी पुरानी टीम के खिलाफ होम ग्राउंड पर धमाल मचा दिया RCB के सबसे घातक बल्लेबाज फिल साल्ट को चलता किया पडिकल को चलता किया और सिराज ने दिखाया उनकी गेंदबाजी में अब भी उतनी ही पॉवर है हालांकि ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब टीम इंडिया का एलान किया था उस समय सिराज को जगह नहीं मिली थी जिसके बाद लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा था सिराज उतने अच्छे साबित नहीं होते है लेकिन अपने पिछले मुकाबले में सिराज ने रोहित शर्मा को भी पहले ओवर में चलता किया था जिसके बाद हर कोई सिराज की बात कर रहा है हालांकि मोहम्मद सिराज ने जिस तरह की गेंदबाजी RCB के खिलाफ की है वो शानदार रही विराट कोहली भी उन्हे खेलते हुए थोड़ा परेशान हुए थे जिसके बाद अपने दूसरे ओवर में सिराज ने फिल साल्ट को चलता किया वो फिल सोल्ट जो RCB के लिए बड़े हिट लगाते है क्योंकि अगर उनके रिकॉर्ड की बात करे तो इस IPL में अभी तक RCB के लिए ओपन करते हुए उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है