लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश हो गया। इसी बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ऐसा बयान दिया जिससे हंगामा खड़ा हो गया। संसद परिसर में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो भगवान राम जी के वंशज है, उनको अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल किया जाना चाहिए।

'क्या दुश्मनी है कि आप हमें तबाह करने पर लगे'

दरअसल कांग्रेस नेता और सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने वक्फ संशोधन विधेयक में प्रस्तावित केंद्रीय वक्फ परिषद में गैर-मुस्लिम सदस्यों की नियुक्ति के प्रावधान पर भड़कते हुए कहा है कि वो रामजी के वंशज हैं, उनको राम मंदिर ट्रस्ट में रखा जाए। इमरान मसूद ने मीडिया से बात करते हुए गैर-मुस्लिम सदस्यों को वक्फ काउंसिल में रखने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई। इमरान मसूद ने पूछा कि हमारे साथ क्या दुश्मनी है कि आप हमें तबाह करने पर लग हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ की कमाई से यतीम और गरीब लोगों की मदद होती है।

‘मैं राम जी का वंशज, मुझे राम मंदिर ट्रस्ट में रखो’

इमरान ने वक्फ काउंसिल में गैर-मुस्लिम पर कहा- ‘वक्फ के अंदर 22 मेंबर होंगे। 22 में 12 से ज्यादा नॉन मुस्लिम होंगे। वो क्या करेंगे। उन्हें वक्फ का पता है। उन्होंने आगे कहा- आप मुझे करा दीजिए ना राम मंदिर में। आप मुझे कराइए राम मंदिर ट्रस्ट के अंदर। मैं भी रामजी का वंशज हूं। कराइए मुझे भी आप। मैंने कहा कि मैं रामजी का वंशज हूं। बताओ मुझे नहीं हूं तो कैसे नहीं हूं। आप साबित कर दोगे मैं नहीं हूं। मैं साबित कर दूंगा कि मैं राम जी का वंशज हूं।’

कांग्रेस ने वक्फ संशोधन बिल का किया विरोध

दरअसल लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पेश होने के बाद से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर तीखा हमला बोल रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस ने भी वक्फ बिल पर खुलकर विरोध किया है। तो इमरान मसूद भी कहा पीछे रहने वाले थे। NDA के सहयोगियों को लेकर इमरान मसूद ने कहा कि अगर आज TDP, JDU ने इस मुद्दे पर मुस्लिमों का साथ नहीं दिया तो मुसलमान कभी माफ नहीं करेगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *