Rahul Gandhi

दिल्ली में पिछले 3 विधानसभा चुनावों में बुरी तरह हारने वाली कांग्रेस इस बार कुछ अलग करने के मूड में है। केजरीवाल को शिकस्त देने के लिए इस बार कांग्रेस तगड़ी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है। दरअसल कांग्रेस मकर संक्रांति के दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है। जिसका बिगुल राहुल गांधी फूंकेंगे और उसके बाद प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे जैसे दिग्गज नेता उतरेंगे। लेकिन आपको बता दें कि राहुल गांधी की पहली रैली सीलमपुर में होगी। जो मुस्लिम बहुल्य इलाका है। इसका मतलब ये है कि कांग्रेस इस बार पूरी तरह से अपने पूराने और परंपरागत मतदाताओं पर फिर से पकड़ बनाने में जुट गई है। क्योंकि दिल्ली में पिछले 3 विधानसभा चुनावों में मुस्लिम मतदाताओं ने एकमुश्त आम आदमी पार्टी को वोट दिया। जो पहले कांग्रेस का मजबूत जनाधार हुआ करता था, और अब उसी वोट को वापस पाने के लिए कांग्रेस जी जान से जुट गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *