कम हुई डोनाल्ड ट्रंप की बढ़तकम हुई डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही प्रतिद्नंद्नियों ने अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी। राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है और शुरूआत से ही ट्रंप लीड बनाए हुए है। 230 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर लिया और वो जीत के आंकड़े से 40 वोट पीछे है। वहीं, अगर बात कमला हैरिस की करें तो वह अभी भी पीछे चल रही है और अब एक बड़े उलटफेर की उम्मीद कर रही है। उन्हें अब तक 205 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं। वहीं, उन्होंने न्यू मैक्सिकों में जीत हासिल कर ली है।

बता दें कि, AP के मुताबिक अब तक डोनाल्ड ट्रंप को 230 और कमला हैरिस को 205 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं। वहीं, अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त मिलती नजर आ रही है। हालांकि, कमला हैरिस ने अपने प्रतिद्वंदी ट्रंप के बीच दूरी को कम कर लिया है। जबकि, अभी तक अलास्का, नेवादा और हवाई में मतगणना शुरू नहीं हुई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *