ऑपरेशन सिंदूर के बहाने भारत की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को पहले ही आगाह कर दिया था, जिससे देश की सैन्य कार्रवाई प्रभावित हुई। राहुल गांधी के इन आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा पलटवार किया है और 1991 के एक द्विपक्षीय समझौते का हवाला देते हुए कांग्रेस पर पाकिस्तान के वोट बैंक से जुड़े होने का आरोप लगाया है।