Delhi Schools Bomb Threat

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी का कॉल आया है। मिली जानकारी के मुताबिक 16 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पहला कॉल सुबह 4.30 बजे आया और इसके बाद दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम एक्शन में आई और जांच शुरू की तो फोन कॉल के अलावा ई-मेल से भी धमकी दी गई है। वहीं, अभी तक जांच में कुछ भी ऐसा संदिग्ध नहीं मिला है।

बता दें कि, जिन 16 स्कूलों को धमकी मिली है उनमें भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवास पुरी, DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एन्क्लेव और कटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी शामिल हैं।

ई-मेल से भेजी गई धमकी में कहा गया, ‘यह ई-मेल आपको सूचित करने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक हैं। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि आप सभी अपने छात्रों के स्कूल परिसर में प्रवेश करते समय उनके बैग की बार-बार जांच नहीं करते हैं। इस एक्टिविटी में एक सीक्रेट डार्क वेब ग्रप शामिल है और कई रेड रूम भी हैं। बम बिल्डिंग्स को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त हैं। आज से 14 दिसंबर तक, यानी कल, दोनों दिनों में, एक अपेक्षित पैरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) होने वाली है।’

बता दें कि, ई-मेल से भेजी धमकी में आगे कहा गया है, ‘हमारे गुप्त सूत्रों के माध्यम से यह भी पुष्टि की गई है कि जिन स्कूलों को धमकी दे रहे हैं उनमें से एक स्कूल फिलहाल अपने खेल दिवस के लिए मार्चिंग कर रहा है, जिसमें छात्र एक मैदान में इकट्ठा होते हैं, जिससे एक बड़ी भीड़ जुटती है। 13 दिसंबर 2024 और 14 दिसंबर 2024, ये दोनों दिन आपके स्कूल में बम धमाके हो सकते हैं। 14 दिसंबर को एक निर्धारित पैरेंट्स-टीचर मीटिंग है और इस दिन बम विस्फोट होने का बड़ा फायदा है। यह गोपनीय है कि बम धमाका 13 दिसंबर को किया जाएगा या 14 दिसंबर को, लेकिन यह निश्चित है कि बम अभी लगाए गए हैं।’

आपको बता दें कि, इससे पहले 8 दिसंबर को 40 से अधिक स्कूलों को रात करीब 11:38 बजे इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था। वहीं, मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा। मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *